जल्द आ रही महिंद्रा थार 6x6, असली मॉडल से बहुत अलग होगा लुक
भारत में स्पोर्टी कार पसंद करने वालों के लिए कार कस्टमाइजेशन कंपनी DC2 ने थार 6x6 पेश पेश की है। कारदेखो से बातचीत के दौरान DC डिजाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया ने बताया कि यह एक प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित भारतीय ऑफ-रोड SUV का 6-व्हील ड्राइव वर्जन होगा। बता दें कि 6x6 डिजाइन थार के व्हीलबेस पर ही बनी है और इसमें थार के समान इंजन विकल्प मिलेंगे। आइये, जानते हैं विस्तार से।
थार की तुलना में ज्यादा कर्वी है 6x6
लुक की बात करें तो नई थार 6x6 में ओरिजिनल थार की तुलना में बहुत अधिक कर्व मिलते हैं। इसमें थार के जैसे पहियों के मुकाबले दो अतिरिक्त पहिये देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आउटरिगर का उपयोग करके एक बड़ा रियर ओवरहैंग भी मिलता है, जबकि इसके पीछे का लुक एक पिकअप ट्रक की तरह दिखाई पड़ता है। इसके पिछले टायर तक के हिस्से को पहले की तरह ही रखा गया है।
अंदर से प्रीमियम दिखता है कार का लुक
थार 6x6 का डैशबोर्ड लेआउट थार के समान है लेकिन यह उससे ज्यादा प्रीमियम अनुभव कराती है। इसमें थार के समान ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। नई थार 6x6 में नई डिजाइन की गई तीन AC वेंट, गियर लीवर और स्पोर्टी सीटें हैं। इसके अलावा इसमें रेड और ब्लैक कलर के विकल्प भी मिलते हैं। इस तरह नई थार 6x6 अपने बेस मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी, क्लासी और लग्जरी SUV है।
थार के समान है इंजन पावर
इस SUV में पावरट्रेन और ट्रांसमिशन भी महिंद्रा थार के समान ही रहेंगे। इनमें 150PS 2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 130PS 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह SUV मुख्य रूप से ब्रिटेन में भारतीय निवासियों के लिए डिज़ाइन की गई है। SUV को चार लीटर इंजन और 8-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा संचालित किया जाएगा।
यह है नई थार 6x6 की कीमत
यह SUV उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो एक लग्जरी स्पोर्टी कार चलना पसंद करते है। इसलिए यह बाकी की तुलना में थोड़ी महंगी साबित हो सकती है। इसकी कीमत 55 लाख रुपये रखी गई है।