
महिंद्रा थार रॉक्स का उत्पादन बढ़ाने की तैयारी, जानिए क्यों करना पड़ रहा ऐसा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार रॉक्स को मिली जबरदस्त बुकिंग ने कंपनी को उत्पादन बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है।
ऑफ-रोड SUV ने बुकिंग खुलने के महज 1 घंटे के भीतर 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल की थी। इतनी बुकिंग को देखते कंपनी को डिलीवरी की चिंता सताने लगी है।
सूत्रों के अनुसार, इसी को देखते हुए नवंबर में थार 5-डोर मॉडल का उत्पादन 7,500 तक बढ़ाया जा सकता है और जनवरी में 9,500 तक पहुंचने की संभावना है।
वेटिंग पीरियड
1 साल से ऊपर जा सकती है प्रतीक्षा अवधि
महिंद्रा थार रॉक्स को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी, जिसकी कंपनी ने भी उम्मीद नहीं की होगी।
यही कारण था कि महिंद्रा ने शुरुआत में इसकी 2,500 गाड़ियों के उत्पादन की योजना बनाई थी, लेकिन बंपर बुकिंग मिलने के बाद बढ़ाकर 5,000-6,000 तक करनी पड़ी।
वर्तमान में, थार 3-डोर और 5-डोर का संयुक्त वार्षिक उत्पादन करीब 70,000 है।
बुकिंग को देखते हुए डीलर्स का अनुमान है कि थार राॅक्स का वेटिंग पीरियड 12 महीने से ऊपर जा सकता है।
सुविधाएं
नए फीचर्स के साथ आती है थार राॅक्स
थार रॉक्स को अगस्त में मौजूदा मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखते हुए कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया।
केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
थार रॉक्स 2WD वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.49 लाख रुपये तक जाती हैं, जबकि 4WD वेरिएंट को 18.79 लाख से शुरू 22.49 लाख रुपये की कीमत के बीच खरीदा जा सकता है।