इलेक्ट्रिक पार्ट्स के लिए महिंद्रा ने मिलाया फॉक्सवैगन से हाथ, साथ मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी पांच इलेक्ट्रिक SUVs को पेश किया। ये सभी कॉन्सेप्ट गाड़ियां हैं और इनके प्रोडक्शन वेरिएंट को आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा। इन गाड़ियों की बैटरी और इलेक्ट्रिक पार्ट्स के लिए महिंद्रा ने फॉक्सवैगन से हाथ मिलाया है। जानकारी के अनुसार, महिंद्रा अपने बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म को फॉक्सवैगन के MEB इलेक्ट्रिक पार्ट्स जैसे इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी सिस्टम और बैटरी सेल से लैस करेगी।
क्या है इस साझेदारी का लक्ष्य?
इस साझेदारी के तहत फॉक्सवैगन लगभग 10 लाख महिंद्रा की गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक पार्ट्स प्रदान करेगी। वहीं, महिंद्रा भी 2027 तक अपनी दो लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचना चाहती है। गौरतलब है कि वर्तमान में महिंद्रा की गाड़ियों की जबरदस्त मांग है। हालांकि, उत्पादन में कमी के कारण अभी कंपनी की लाखों गाड़ियों की डिलीवरी भी रुकी हुई है। ऐसे में कंपनी इलेक्ट्रिक पार्ट्स को बनाने के बजाय उसे फॉक्सवैगन ग्रुप से खरीद रही है।
"EV स्पेस में हम अपनी सफलता को दोहराने के लिए आश्वस्त हैं"
महिंद्रा की तरफ से मीडिया से बात करते हुए राजेश जेजुरिकर ने कहा, "लाखों डॉलर की लागत, नया ब्रांड, नया प्लेटफॉर्म और बैक एंड को ठीक करने के लिए फॉक्सवैगन ग्रुप के साथ साझेदारी करने से हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियां पंहुचा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "महिंद्रा EV स्पेस में तेजी से प्रगति कर रहा है और EV स्पेस में प्रतिष्ठित ब्रांडों में हम अपनी सफलता को दोहराने के लिए आश्वस्त हैं।"
दो उप-ब्रांड्स के माध्यम से गाड़ियां उतारेगी महिंद्रा
कंपनी अपनी पांचों नई गाड़ियों की बिक्री दो नए उप-ब्रांड्स XUV.e और BE (बोर्न इलेक्ट्रिक) के माध्यम से करेगी। महिंद्रा XUV.e के तहत दो मॉडल XUV.e8 और XUV.e9, जबकि BE में तीन मॉडल BE.05, BE.07 और BE.09 उतारने वाली है। बता दें कि कंपनी सबसे पहले XUV.e मॉडल को बाजारों में उतारेगी। इसके तहत कंपनी XUV.e को दिसंबर 2024 तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, BE का पहला मॉडल अक्टूबर, 2025 में लॉन्च होगा।
परफॉरमेंस में होगी बढ़ोतरी
अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को महिंद्रा ने नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया है। कंपनी ने अपनी पांचो गाड़ियों को फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ पेश किया है और इनमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप को शामिल किया गया है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फॉक्सवैगन से साझेदारी के बाद मिलने वाले बैटरी तकनीक से इनकी परफॉरमेंस में भी बढ़ोतरी होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गाड़ियां सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के अनुसार, महिंद्रा अपनी XUV.e8 को दिसंबर 2024, XUV.e9 को अप्रैल 2025 में लॉन्च करेगु। वहीं, महिंद्रा BE.05 को अक्टूबर 2025 और BE.07 को अप्रैल 2026 में लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी तक BE.09 के लॉन्च की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।