Page Loader
महिंद्रा कारों में दे सकती है डॉल्बी साउंड सिस्टम, ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी होगी 
महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कारों डॉल्बी साउंड दिया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Mahindra_Auto)

महिंद्रा कारों में दे सकती है डॉल्बी साउंड सिस्टम, ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी होगी 

Sep 17, 2023
11:56 am

क्या है खबर?

डॉल्बी लैबोरेट्री की ऑडियो तकनीक जल्द ही भारतीय कारों सुनने को मिल सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी BE इलेक्ट्रिक कार रेंज में डॉल्बी साउंड देने वाली पहली भारतीय कार निर्माता हो सकती है। कंपनी इसमें हरमन के 360-डिग्री सराउंड साउंड हार्डवेयर का उपयोग करेगी और छत और केबिन में नीचे की तरफ स्पीकर की सुविधा देगी। इससे गाड़ियों में 3-डायमेंशन साउंड के अलावा, नेविगेशन संकेत, रिवर्स कैमरा चेतावनी और ऑटोमैटिक ड्राइविंग असिस्ट के लिए ऑडियो अलर्ट की सुविधा मिलेगी।

फायदा 

अलग-अलग ध्वनियां सुनने की मिलती है सुविधा 

डॉल्बी सिस्टम से गाड़ियों में स्पष्ट ध्वनि सुनाई देगी और इनमें डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक मिलने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जो अलग-अलग आवाजों को अलग और प्लेसमेंट दोनों का अनुभव करने की सुविधा देता है। इसमें आपको एक गाने में वाद्ययंत्रों और गायक की आवाज अलग-अलग सुनाई देगी। अन्य स्थानों की तुलना में डॉल्बी 3D साउंड कारों में ज्यादा सुविधाजनक है, क्योंकि यहां साउंड को आसानी से ट्यून किया जा सकता है।

शुरुआत

2021 से शुरू हुआ था कारों में डॉल्बी साउंड 

डॉल्बी 3D साउंड अभी तक सिनेमाघरों में ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, अब महंगे टीवी और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज में भी यह इस्तेमाल हो रही है। हाल ही में लॉन्च हुए ऐपल आईफोन 15 सीरीज में पेशकश के बाद अब स्मार्टफोन में भी इसकी पहुंच हो गई है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में डॉल्बी साउंड 2021 में ल्यूसिड की कारों के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद, मेबैक, मर्सिडीज-बेंज, वोल्वो, पोलस्टार और लोटस ने भी अपनी गाड़ियों में इसे अपनाया है।