महिंद्रा XUV700 में मिलेगा नई तरह का सेफ्टी अलर्ट मोड, टीजर जारी
महिंद्रा अपनी नई XUV700 SUV की लॉन्चिंग की तैयारी में जोरों से लग गई है। एक के बाद एक इसके कई फीचर्स सामने आने शुरू हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही इसके रियर एंड की तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान देखी गई और अब एक टीजर में इसके सेफ्टी फीचर्स को अपडेट के साथ देखा जा रहा है। कंपनी इस नई फ्लैगशिप SUV के अंदर की तकनीक को लेवल-अप करने के लिए भी कमर कस रही है।
इस सेफ्टी फीचर को किया गया है शामिल
नई XUV700 कंपनी के मौजूदा मॉडल XUV500 की अपडेटेड वर्जन है। महिंद्रा ने लेवल-अप फीचर्स के रूप में इसमे एक पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट को शामिल किया है। ये फीचर देश में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शामिल किया गया है। टीजर में दिखाया गया है कि यह अलर्ट ओवरस्पीडिंग करते ही सामान्य बीप साउंड की जगह आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगी।
नए फीचर में है फ्लश डोर हैंडल
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा XUV700 की एक्सटिरीयर लुक की हल्की झलक देखने को मिली थी। इसमें इसके पीछे का हिस्सा XUV500 की तरह दिख रहा था। इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर पर हाई माउंटेड स्टॉप लाइट भी साफ देखी गई है और इसमें लगा रियर वाइप-वॉश सिस्टम इसे टॉप-स्पेक वेरिएंट के जैसा बनाता है। इस SUV में सेगमेंट की पहली फ्लश डोर हैंडल और एक बड़ी ग्रिल को भी शामिल किया जाएगा।
सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ भी है इसमें
नई XUV700 में पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम(ADAS) जैसी कई नई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा पार्किंग असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर्स को भी रखा गया है। महिंद्रा सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ भी पेश करेगी, जिसे महिंद्रा 'स्काईरूफ' कहा गया है। वहीं, केबिन का मुख्य आकर्षण मर्सिडीज बेंज के MBQX सेटअप से प्रेरित एक डुअल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आएगी XUV700
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों के विकल्प मिलेंगे। डीजल मॉडल में 2.2 लीटर 4-सिलिंडर इंजन को जोड़ा जा सकता है, जो 185bhp का पावर जनरेट करेगा, जबकि इसके पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन मिल सकता है, जो 190hp का पावर जनरेट करता है। महिंद्रा द्वारा XUV700 में पेश की गई पेट्रोल और डीजल दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
XUV700 की कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है और इस महीने के अंत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। महिंद्रा XUV700 अपने सेगमेंट में MG हेक्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से मुकाबला करेगी।