टेस्टिंग के दौरान दिखी नई महिंद्रा XUV700, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
नई महिंद्रा XUV700 को एक बार फिर भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिंद्रा जोरो से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई है।
टेस्टिंग के दौरान इसके रियर-एंड को देखा जा सकता है।
हालांकि, पूरी SUV कैमोफ्लाज से ढकी हुई थी फिर भी मोटरबीम की तस्वीरों में टेल लैंप का LED के साथ डिजाइन नजर आ रहा है।
आइये, जानतें है टेस्टिंग के दौरान XUV700 के किन फीचर्स का खुलासा हुआ है।
लुक
हाई माउंटेड स्टॉप लाइट है XUV700 में
नई महिंद्रा XUV700 को बाहर से देखने पर इसके पिछले हिस्से में XUV500 की झलक देखने को मिलती है।
साथ ही इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर पर हाई माउंटेड स्टॉप लाइट देखी जा सकती है।
टेस्टिंग के दौरान एक रियर वाइप-वॉश सिस्टम को भी देखा जा सकता है जो इसे टॉप-स्पेक वेरिएंट के जैसा बनाता है।
इसके अलावा लोडिंग लिप भी कम है और आखिरी पंक्ति में एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी देखा जा सकता है।
इंटीरियर
कैसा होगा इंटीरियर
XUV700 की इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदरूनी डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है।
कनेक्टिविटी के लिए XUV700 ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर से लैस हो सकती है। साथ ही कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी हो सकता।
अनुमान है कि XUV700 कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
AWD सिस्टम के साथ मिल सकते हैं दो इंजन विकल्प
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों के विकल्प मिलेंगे।
डीजल मॉडल में 2.2 लीटर 4-सिलिंडर इंजन को जोड़ा जा सकता है जो 185bhp का पावर जनरेट करेगा, जबकि इसके पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन मिल सकता है, जो 190hp का पावर जनरेट करता है।
इसके साथ ही यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है।
उम्मीद है कि यह कार AWD सिस्टम से लैस होगी।
सेफ्टी
सुरक्षा के लिए क्या फीचर्स होंगे?
XUV700 में सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म लगे होने की उम्मीद है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी लगाया जा सकता है।
साथ ही इसमें लेवल-1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जिससे इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट में मदद मिलेगी।
जानकारी
इस कीमत पर मिलने की उम्मीद है नई XUV700
संभावना है कि नई XUV700 की कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। लॉन्च होने पर MG हेक्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर इसके प्रतिद्वंदी के रूप में हो सकती हैं।