नई कार खरीदने का शानदार मौका, महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत इन गाड़ियों पर मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स
फरवरी में धमाकेदार बिक्री करने के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा मार्च में भी अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज करने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कारों XUV500, XUV300, स्कॉर्पियो, बोलेरो और मराजो पर कई ऑफर्स दिए हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस आदि शामिल है। हालांकि, ये शानदार ऑफर्स केवल मार्च के अंत तक ही ये कारें खरीदने पर मान्य हैं। इसके बाद इन्हें खरीदने पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा।
महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500)
महिंद्रा XUV500 पर 36,800 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ 15,000 रुपये की एक्सेसरीज भी मिल रही हैं। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह 155bhp की पावर के साथ 360Nm का टॉर्क देने में सक्षम है और छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 15.13-19.56 लाख रुपये के बीच में है।
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
मार्च में महिंद्रा की XUV300 खरीदने पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इसके डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.55 लाख रुपये है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)
कंपनी की लोकप्रिय SUV स्कॉर्पियो पर इस महीने 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज का ऑफर है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 140bhp की अधिकतम पावर के साथ 319Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत 11.99-16.52 लाख रुपये के बीच में है।
महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo)
कंपनी एक और लोकप्रिय कार मराजो पर भी मार्च में ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 122bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। साथ ही छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। भारत में यह 11.64 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
ऊपर बताई गई कारों के अलावा महिंद्रा बोलेरो पर 3,500 का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है। यह 75bhp की पावर के साथ-साथ 210Nm का अधिकतम टॉर्क देता है और पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 8.16-9.15 लाख रुपये के बीच में है।
ये कंपनियां भी दे रही ऑफर्स
महिंद्रा के अलावा और भी कई ऑटो कंपनियां हैं, जो मार्च में अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं। इस महीने रेनो अपनी डस्टर, ट्राइबर और क्विड पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ लॉयल्टी बोनस आदि दे रही है। वहीं, मार्च में होंडा की अमेज, WR-V और जैज पर भी आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं। ध्यान रखें ये सभी ऑफर्स मार्च अंत तक के लिए ही मान्य हैं।