Page Loader
महिंद्रा XUV400 से लेकर बोलेरो पर गजब की छूट, उठा सकते हैं लाखों का फायदा 
महिंद्रा XUV400 पर कंपनी 3.5 लाख रुपये तक छूट दे रही है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा XUV400 से लेकर बोलेरो पर गजब की छूट, उठा सकते हैं लाखों का फायदा 

Nov 03, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

दिवाली पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है। अगर, आप भी इस महीने महिंद्रा कार खरीदने की मंशा बना रहे हैं तो लाखों रुपये का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये तक, ESC के साथ आने वाले EL वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक और EC पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट पा सकते हैं।

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 पर मिल रही 1.2 लाख रुपये की छूट

कार निर्माता महिंद्रा XUV300 पर अधिकतम 1.2 लाख रुपये की छूट पेश कर रही है। हालांकि, यह केवल टॉप-स्पेक W8 वेरिएंट पर लागू है। इसमें 95,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं। साथ ही W6 वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक के लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें 55,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 की एक्सेसरीज शामिल है। महिंद्रा मराजो पर 58,300 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये की एक्सेसरीज पा सकते हैं।

महिंद्रा बोलेरो 

महिंद्रा बोलेरो पर मिल रही 70,000 रुपये की छूट 

महिंद्रा बोलेरो को 70,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। B4 ट्रिम पर 20,000 एक्सेसरीज और 50,000 रुपये की नकद छूट है, जबकि B6 और B6 वैकल्पिक ट्रिम्स पर क्रमश: 35,000 रुपये और 70,000 रुपये का फायदा मिल रहा है। बोलेरो नियो के N10 और N10 ऑप्ट वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट है, जबकि N8 और N4 वेरिएंट पर क्रमशः 31,000 और 25,000 रुपये तक की छूट है। साथ ही 20,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।