महिंद्रा की गाड़ियों पर इस महीने पा सकते हैं जबरदस्त छूट, होगा हजारों रुपये का फायदा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी SUVs पर इस महीने छूट लेकर आई है। यह ऑफर XUV300, स्कॉर्पियो क्लासिक, मराजो और बोलेरो के 2023 और 2024 दोनों मॉडल्स पर लागू है।
आप नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के साथ-साथ फ्री एक्सेसरीज के रूप में इसका लाभ उठा सकते हैं।
महिंद्रा XUV300 के पुराने स्टॉक के डीजल वेरिएंट पर 1.79 लाख रुपये, TGDi टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.59 लाख रुपये तक की छूट है।
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरा पर मिलेगी इतनी छूट
आप महिंद्रा बोलेरो को भी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसके B6 (O) ट्रिम पर 82,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
साथ ही निचले B4 और B6 ट्रिम्स पर क्रमश: 44,000 रुपये और 31,000 रुपये की छूट है, जबकि एंट्री-लेवल B2 पर इस महीने कोई ऑफर नहीं है।
दूसरी तरफ बोलेरो नियो N10 ऑप्ट वेरिएंट पर 83,000 रुपये की बचत की जा सकती है, जबकि N8 और N4 ट्रिम्स पर क्रमशः 64,000 रुपये और 56,000 रुपये तक की छूट है।
महिंद्रा मराजो
मराजो पर होगी 90,000 रुपये से ज्यादा बचत
महिंद्रा मराजो के तीनों वेरिएंट- M2, M4+ और M6+ पर इस महीने 93,200 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
मराजो MPV 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और यह कंपनी की सबसे कम बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इसे 2018 में लॉन्च के बाद से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है।
इससे पहले कार निर्माता महिंद्रा XUV400 EV, XUV700 और स्कॉर्पियो-N जैसे मॉडल्स पर छूट की घोषणा कर चुकी है।