महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाएगी कंपनी, नए ब्रांड के तहत होगी बिक्री
देश की दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को साऊथ अफ्रीका में आयोजित इवेंट में अपनी कई आगामी गाड़ियों से पर्दा उठाया है, जिसमें थार.ई और महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित ग्लोबल वन पिकअप ट्रक शामिल है। साथ ही कंपनी ने बताया कि वह अपनी बोलेरो और स्कॉर्पियो SUV को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाएगी और इसके लिए कंपनी ने नए महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (MEAL) ब्रांड की घोषणा भी की है। आइये इस बारे में जानते हैं।
सबसे पहले लॉन्च होंगे ये इलेक्ट्रिक मॉडल
महिंद्रा 2024 में XUV700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट XUV.e8 को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी की बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज की लॉन्चिंग होगी, जिसकी शुरुआत अक्टूबर में BE.05 से होगी। बता दें कि कंपनी अपनी सभी गाड़ियों में नए लोगो को भी जोड़ा है। कंपनी "ले छलांग" नाम का एंथम बनाने के लिए एआर रहमान के साथ हाथ भी मिलाया है। इस सोनिक एंथम में ड्राइव साउंड, सीटबेल्ट अलर्ट और टर्न इंडिकेटर्स जैसे कार्यों के लिए 75 से अधिक ध्वनियाँ शामिल हैं।
अपने मौजूदा मॉडल से अलग होंगी बोलेरो और स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक
महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इन्हे 5-डोर वेरिएंट में लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, थार इलेक्ट्रिक की तरह ही इनके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों के व्हीलबेस को बढ़ा सकती है। साथ ही इसमें नए लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों इलेक्ट्रिक कार में ब्लैक-आउट बंपर दिए जा सकते हैं। इसमें LED DRLs के चौकोर हेडलैंप भी मिलने की उम्मीद है।
500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती हैं दोनों गाड़ियां
महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलरो इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे कि इनमें इलेक्ट्रिक क्वाड-मोटर सेटअप का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा वजन कम करने और रेंज बढ़ाने के लिए मोनोकॉक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप दिया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये करीब 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होंगी। साथ ही इनमें हेक्सागोनल मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
क्या होगी इनकी कीमत?
बोलेरो और स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि कपंनी इसे करीब 25 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है।
महिंद्रा ने ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट से भी उठाया पर्दा
कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित है। इस गाड़ी में स्कॉर्पियो-N के समान ड्यूल-बैरल LED हेडलाइट क्लस्टर के साथ नए LED DRLs दिए गए हैं। इसके अलावा नए डिजाइन की ग्रिल, फॉग लैंप के लिए वर्टिकल LED पट्टी, नया फ्रंट बंपर और पेलोड बे के लिए एक नया रियर सेक्शन मिला है। इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।