महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की बुकिंग 30,000 के पार, जानिए किसे मिली ज्यादा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e बोर्न इलेक्ट्रिक SUVs को पहले ही दिन 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं।
दोनों गाड़ियों को मिली कुल 30,179 बुकिंग में से 56 प्रतिशत (16,900) XEV 9e के लिए और 44 प्रतिशत (13,279) BE 6 शामिल हैं।
73 प्रतिशत ग्राहकों ने दोनों मॉडल्स के लिए 79kWh बैटरी पैक के साथ टॉप-एंड पैक 3 वेरिएंट को चुना है। बुक की गई गाड़ियों की कुल कीमत करीब 8,472 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
महिंद्रा BE 6 छोटी और स्पोर्टी लुक में आती है, जिसमें एयरोडायनेमिक दक्षता, एंगुलर डिजाइन और आधुनिक LED लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए हुड स्कूप के साथ शार्प कट मिलते हैं।
केबिन में ड्यूल स्क्रीन हैं और इसकी ड्राइवर केंद्रित थीम किसी फाइटर जेट की तरह दिखती है।
दूसरी तरफ XEV 9e कनेक्टेड LED लाइटिंग एलिमेंट्स और SUV-कूपे बॉडी स्टाइल के साथ एक खूबसूरत डिजाइन में आती है। केबिन में 3-स्क्रीन सेटअप है, जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई में फैला है।
डिलीवरी
कब होगी गाड़ियों की डिलीवरी?
दोनों में 59kWh और 79kWh के बैटरी पैक मिलते हैं, जिसमें छोटी बैटरी 500 किलाेमीटर से ज्यादा और बड़ी बैटरी 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है।
पैक 3 वेरिएंट की डिलीवरी मार्च के मध्य से, पैक 3 सेलेक्ट की जून से, पैक 2 की जुलाई से की जाएगी, जबकि पैक वन एबव और पैक वन की अगस्त से होगी।
BE 6 की कीमत 18.90-26.90 लाख और XEV 9e की 21.90-30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।