महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट की कीमत घोषित, जानिए कब होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट्स की कीमत के साथ बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।
महिंद्रा BE 6 को 5 वेरिएंट- पैक वन, पैक वन एबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में पेश किया है, जबकि XEV 9e 4 ट्रिम्स- पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध होगी।
सभी 9 वेरिएंट के लिए 14 फरवरी सुबह 9 बजे बुकिंग शुरू होगी।
पैक वन
पैक वन की कब होगी डिलीवरी?
कीमत की बात करें तो महिंद्रा BE 6 के बेस पैक वन वेरिएंट की 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसी पैक के लिए XEV 9e की 21.90 लाख रुपये से शुरू होगी।
बड़ी 79kWh बैटरी के साथ BE 6 के पैक वन एबव वेरिएंट की कीमत 20.50 लाख रुपये है, जबकि XEV 9e के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है।
दोनों मॉडल के पैक वन वेरिएंट की डिलीवरी इस साल अगस्त महीने में शुरू होगी।
पैक टू
पैक टू की इतनी है कीमत
BE 6 के 59kWh बैटरी वाले पैक टू वेरिएंट की कीमत 21.90 लाख रुपये और XEV 9e के लिए 24.90 लाख रुपये है, जिसकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी।
दोनों मॉडल्स में यह वेरिएंट केवल 59kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।
59kWh बैटरी वाले पैक थ्री सिलेक्ट के लिए BE 6 की कीमत 24.50 लाख रुपये है जबकि XEV 9e की 27.90 लाख रुपये है। इसकी डिलीवरी जून से शुरू होगी।
पैक थ्री
पैक थ्री की मार्च में शुरू होगी डिलीवरी
इलेक्ट्रिक कारों के शीर्ष वेरिएंट पैक थ्री में केवल 79kWh बैटरी का विकल्प मिलता है। इसमें BE 6 की कीमत 26.90 लाख रुपये है, जबकि XEV 9e की 30.50 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और मार्च के मध्य में शुरू होगी।
गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमत में चार्जर इंस्टॉलेशन का शुल्क शामिल नहीं है। ग्राहकों को 7.2kW चार्जर के लिए 50,000 रुपये और 11.2kW चार्जर के लिए 75,000 अतिरिक्त देने होंगे।