सितंबर में महिंद्रा की SUV बिक्री आया जबरदस्त उछाल, बेची इतनी कारें
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिये हैं। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि सितंबर में उसने अपनी अब तक की सबसे अच्छी SUV बिक्री दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने SUVs की 41,267 यूनिट बेची गई हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में बिकी 34,262 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत ज्यादा हैं। इस दौरान, कंपनी ने कुल वाहन बिक्री 42,260 यूनिट दर्ज की है।
लगातार तीन महीने अच्छी रही SUV बिक्री
महिंद्रा के अनुसार, यूटिलिटी वाहनों की लगातार तीसरे महीने सबसे अधिक बिक्री दर्ज हुई है। अगस्त में SUVs की 37,270 यूनिट बेची गईं, जो 2022 के इसी महीने में बिकी 29,852 यूनिट की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा हैं। इस सेगमेंट में जुलाई के दौरान 27,854 यूनिट बिकी हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से सितंबर के बीच उसने करीब 2.14 लाख यूनिट SUV बेची हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान करीब 1.67 लाख यूनिट थीं।
बोलेरो मैक्स पिकअप ने बिक्री में पार किया एक लाख का आंकड़ा
पिछले महीने बोलेरो मैक्स पिकअप ट्रक ने बिक्री में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा भी पार कर लिया। कंपनी का दावा है कि यह उस आंकड़े तक पहुंचने वाला देश में सबसे तेजी से बिकने वाला पिकअप बन गया। त्योहारी सीजन से ठीक पहले SUVs की अच्छी बिक्री से वाहन निर्माता उत्साहित है और इसका प्रभाव उसे आने वाले महीने में और बेहतर नजर आने की उम्मीद है। इसलिए कंपनी उत्पादन में तेजी लाने पर भी काम कर रही है।