Page Loader
महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली थार से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा 
महिंद्रा की नई थार में लंबा व्हीलबेस और बढ़ा हुआ ट्रैक मिलेगा (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली थार से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा 

May 10, 2023
05:20 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी थार SUV का 15 अगस्त ग्लोबल प्रीमियर आयोजित कर सकती है। कंपनी ने दूसरी जनरेशन की थार से भी 2020 में इसी तारीख को पर्दा उठाया था। नई 5-डोर महिंद्रा थार में 3-डोर मॉडल की तुलना में लंबा व्हीलबेस और बढ़ा हुआ ट्रैक होगा। इसमें नए बॉडी पैनल, बॉक्सी शेप में लंबे पिलर्स, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मस्कुलर बम्पर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स मिलेंगे।

लॉन्च 

नई थार को साल के अंत तक किया जा सकता है लॉन्च 

नई थार में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 4WD और 2WD का विकल्प मिलने की उम्मीद है। साथ ही केबिन में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का नया फीचर जोड़ा जा सकता है। इस ऑफ-रोड SUV को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।