
मिनी कूपर से BMW Z4 तक, ये हैं देश में उपलब्ध कुछ दमदार कन्वर्टिबल कारें
क्या है खबर?
खुली कार में सफर करना काफी मजेदार होता है। यही वजह है कि कई लोगों को कन्वर्टिबल कारें पसंद आती हैं। इन्हे आप रूफ के साथ और बिना रूफ के भी चला सकते है।
जब यात्रियों का मन खुली कार में सफर करने का हो तब वे एक बटन दबाकर इन्हें ओपन कार बना सकते हैं। ऐसी कारों को कन्वर्टिबल कारें कहते हैं।
आज हम कार गाइड में देश में उपलब्ध कुछ दमदार कन्वर्टिबल गाड़ियों के बारे में बताएंगे।
#1
मिनी कूपर कन्वर्टिबल कार: कीमत 55 लाख रुपये से शुरू
कार कंपनी मिनी अपनी मिनी कूपर कन्वर्टिबल कार की बिक्री देश में करती है।
इस कार में LED फॉग लाइट्स, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर (AC), 16 इंच के अलॉय व्हील, कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) समेत कई फीचर्स हैं।
इसमें 1998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 192bhp की पावर और 280nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
#2
BMW Z4: कीमत 89.30 लाख रुपये से शुरू
BMW अपनी Z4 कन्वर्टिबल कार की बिक्री कम्पलीट बिल्ट यूनिट्स रूट से भारतीय बाजार में करती है।
इसमें 19-इंच M लाइट एलॉय व्हील, M स्पोर्ट्स ब्रेक्स, किडनी ग्रिल में सेरियम ग्रे फिनिश, मिरर कैप और ट्रैपेजॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स की पेशकश की गई है।
बता दें कि Z4 रोडस्टर में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। दावा किया गया है कि यह नई लग्जरी कार 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
#3
मर्सिडीज-बेंज AMG E53: कीमत 1.02 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-AMG ने अपनी मर्सिडीज-AMG E53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट कन्वर्टिबल कार की बिक्री भारत में करती है।
इस रोडस्टर मॉडल के बाद बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें पावरफुल 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 440hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
यह सेडान कार मात्र 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
#4
एस्टन मार्टिन DB11: कीमत 3.26 करोड़ रुपये से शुरू
एस्टन मार्टिन DB11 देश में उपलब्ध एक दमदार कन्वर्टिबल कार है। इसमें लंबा बोनट, बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, क्रिस्टल-एलिमेंट के साथ DRLs, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, C-आकार की LED टेललाइट्स और 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सुपर टूरर महज 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 325 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।
#5
लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO स्पाइडर: कीमत 3.54 करोड़ रुपये
लेम्बोर्गिनी की हुराकैन EVO में एक मस्कुलर हुड, एक प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर, DRLs के साथ हेडलाइट्स और कन्वर्टिबल छत है।
इसमें एक शानदार 2-सीटर केबिन है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 5.2-लीटर का V10 पेट्रोल इंजन है, जो 8,000RPM पर 610HP की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह गाड़ी 315 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।