पिछले महीने लग्जरी कार बिक्री में हुआ इजाफा, जानिए कौन-सी कंपनी सबसे आगे
देश में पिछले महीने लग्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जुलाई के लिए लग्जरी कारों के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, भारतीय बाजार में कुल 2,912 लग्जरी वाहन बेचे गए हैं, जो बीते साल जुलाई में 2,752 रहे थे। बिक्री सूची में मर्सिडीज-बेंज शीर्ष पर रही है, जिसने पिछले महीने 1,195 लग्जरी कार बेची हैं। इसकी तुलना में पिछले साल जुलाई में 1,085 गाड़ियां बेची गई थीं।
दूसरे पायदान पर रही BMW
FADA के अनुसार, जुलाई में BMW बिक्री के मामले में दूसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता रही है। हालांकि, इसकी बिक्री जुलाई, 2023 में बिकीं 1,156 गाड़ियों से घटकर 1,080 रह गई हैं। दूसरी तरफ तीसरे नंबर पर रही जगुआर लैंड रोवर (JLR) को बिक्री में जबरदस्त फायदा मिला है। JLR ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 466 प्रीमियम कारें बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में बिकीं 257 गाड़ियों से काफी ज्यादा है।
वोल्वो और ऑडी की बिक्री में आई गिरावट
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो को पिछले महीने कार बिक्री में नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान उसने 127 गाड़ियां बेची हैं। इसकी तुलना में पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी को 138 लग्जरी कारों को खरीदार मिले थे। इसी प्रकार जर्मनी की कार निर्माता ऑडी की कार बिक्री में पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान उसकी केवल 44 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 116 लग्जरी कार बेचने में सफल रही थी।