
लोटस अब भारतीय बाजार में लाएगी एमिरा स्पोर्ट्सकार, अगले साल देगी दस्तक
क्या है खबर?
दिग्गज स्पोर्ट्सकार निर्माता लोटस ने अपनी पहली कार एलेट्रे की लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर कदम रख दिया है।
इसके साथ ही लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने अगले साल अपनी एमिरा स्पोर्ट्सकार को देश में लॉन्च करने की पुष्टि भी कर दी है।
चीनी कंपनी जीली के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता ने अपनी कारों की बिक्री नई दिल्ली में एक्सक्लूसिव मोटर्स के माध्यम से करेगी।
खासियत
आरामदायक सुविधाओं से भरपूर है केबिन
लोटस एमिरा को पहली बार 2021 में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था, जो एक हल्की स्पोर्ट्सकार है।
इसका डिजाइन इविजा हाइपरकार से प्रेरित है और इसमें बोल्ड और गढ़ी हुई बॉडी लाइंस मिलती हैं। इसमें आरामदायक सुविधाओं के साथ आधुनिक केबिन मिलता है।
लेटेस्ट कार के डैश में 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और साथ ही 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करता है।
रफ्तार
4.2 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
एमिरा में एक AMG-सोर्स्ड, 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन होगा, जो 360bhp की पावर देता है और 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
दूसरा टोयोटा का 3.5-लीटर, V6 इंजन है, जो 400bhp की पावर देने में सक्षम होगा और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है।
गाड़ी 290 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.2 सेकेंड का समय लेगी।
इसकी शुरुआती कीमत 1.6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।