MV अगस्ता सुपरवेलोस बाइक का लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश, देश में इन बाइक्स से करेगी मुकाबला
इटैलियन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी MV अगस्ता ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी लिमिटेड एडिशन सुपरवेलोस 98 बाइक से पर्दा उठा दिया है। यह एक हाई-परफॉरमेंस सुपरस्पोर्ट बाइक है, जिसकी केवल 300 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। कंपनी ने इस बाइक को खास रोसो वर्गेरा पेंट स्कीम में पेश किया है। भारतीय बाजार में इस दमदार बाइक्स का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा, ट्रायम्फ स्ट्रीट और हार्ले-डेविडसन फैटबॉय से होगा। आइये इन सभी बाइक्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
MV अगस्ता सुपरवेलोस 98 के फीचर्स
MV अगस्ता सुपरवेलोस में नियो-रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, स्पेशल एडिशन बैज के साथ एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, राइडर-ओनली सीट, टाइटेनियम और एक गोलाकार LED टेललैंप जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 798cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 13250rpm पर 153hp की अधिकतम पावर और 10100rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 21 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली: कीमत 29 लाख रुपये
नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली में इसके पुराने मॉडल के समान दमदार और आक्रामक लुक मिलता है। इसमें डबल LED हेडलाइट्स, एक चौड़ा हैंडलबार, इंजन गार्ड, स्प्लिट-टाइप सीट और एक पतली LED टेललैंप दी गई है। इसमें में 1158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया है, जो 170hp की पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 3 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। यह डुकाटी की पावरफुल बाइक है।
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765: कीमत 16.79 लाख रुपये
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 में मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ट्विन-पॉड LED हेडलाइट और स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। इसमें 765cc का 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टन (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
हार्ले-डेविडसन फैटबॉय: कीमत 24.49 लाख रुपये
हार्ले-डेविडसन फैटबॉय कंपनी की एक दमदार क्रूजर बाइक है, जिसकी बिक्री देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने डीलरशिप के माध्यम से करती है। इस बाइक में 1868cc का BS6 फेज-II इंजन दिया गया है, जो 93.87bhp की पावर और 155Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसमें 18.9-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 18 किलोमीटर की दूरी तय करती है।