24 घंटों में बिक गई फेरारी की लिमिटेड एडिशन डायटोना SP3 की सारी यूनिट्स, जानें खासियत
क्या है खबर?
सुपरकार निर्माता फेरारी ने अपनी आइकोना सीरीज के तीसरे मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इसे डायटोना SP3 नाम दिया गया है।
यह एक लिमिटेड एडिशन सुपरकार है, जिसकी दुनियाभर में केवल 599 यूनिट्स ही बेची जाएगी।
खास बात है कि इस कार के पेश होने के महज 24 घंटों के भीतर ही कंपनी ने इसकी सारी यूनिट्स बेच डाली।
आइकोना सीरीज में इससे पहले SP1 और SP2 कार पेश हुई थी, जिसे भी ग्राहकों ने बहुत पसंद किया था।
एक्सटिरीयर
1960 के मॉडल्स से प्रेरित है डिजाइन
डायटोना SP3 1960 के दशक में बने मॉडल्स P330 और 412P से प्रेरित है।
इसमें एक बड़ा फ्रंट स्प्लिटर, आक्रामक दिखने वाले एयर वेंट और LED हेडलैम्प्स हैं, जो फेरारी की रेसर कारों की याद दिलाते हैं।
कार को काले और नीले रंग में वैकल्पिक डबल-कलर ओवर-द-टॉप स्ट्राइप के साथ पेश किया गया है। वहीं, सभी बाहरी कार्बन-फाइबर बिट्स को मैट फिनिश दिया गया है।
इसका साइड लुक 1950-60 दशक की कारों से प्रेरित रोमा कार की तरह दिखता है।
जानकारी
कार का केबिन है शानदार
डायटोना SP3 के केबिन में चेसिस के साथ इंटीग्रेटेड सीटें दी गई है, जो काफी शानदार दिखते हैं। इसमें 16-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाफेरारी से प्रेरित फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, साथ ही केबिन में कार्बन-फाइबर और साबर लेदर अपहोल्स्ट्री को शामिल किया गया है।
इंजन
रेसिंग के दीवानों के लिए दिया गया है पावरफुल इंजन
डायटोना SP3 के इंजन को रेसिंग के लिए खास बनाया गया है। इसमें 6.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड V12 बुस्टेड इंजन लगा है, जो 830hp तक की पावर और 697Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
इसे F1 ड्राइव 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
फेरारी की इस सुपरकार को महज 2.85 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।
कीमत
16.77 करोड़ में हुई है लॉन्च
फेरारी डायटोना SP3 सुपरकार को दो मिलियन यूरो यानी लगभग 16.77 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है।
बेची गई सारी यूनिट्स की डिलीवरी 2022 के अंत तक की जाएगी और अपने बाकी दो मॉडल्स- SP1 और SP2 के विपरीत इसे दुनिया के किसी भी सड़क पर चलाने के लिए स्ट्रीट लीगल बनाया गया है।
दूसरी तरफ फेरारी ने हाल में BR20 मॉडल को पेश किया है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इतिहास
डायटोना कारों का इतिहास
फेरारी ने 1966 में पहली डायटोना 330 P3 को लॉन्च किया था। वर्ल्ड स्पोर्ट्स कार चैंपियनशिप की नई ग्रुप-5 कैटेगरी में प्रवेश के साथ ही डायटोना ने अपनी S सीरीज शुरू की थी, जिसे 1969 में 512 S मॉडल के साथ पेश किया गया था।
फिएट कंपनी द्वारा आधे शेयर खरीदे जाने के बाद 512 S मॉडल को महज तीन महीनों में तैयार किया गया था, जिससे प्रेरित होकर ही SP3 मॉडल को बनाया गया है।