भारत में लॉन्च हुई फेरारी की शानदार कार रोमा, कीमत 3.76 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
स्पेर्ट्स कार निर्माता कंपनी फेरारी ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी नई कार रोमा को लॉन्च कर दिया है। इस कार को 1950-60 दशक के रोम शहर की याद में बनाया गया है।
कंपनी ने इस प्रीमियम कार में ज्यादा जगह वाले केबिन के साथ कई और टेक्निकल फीचर्स जोड़े हैं। इसे BS6 मानक को पूरा करने वाले 3.9 लीटर के टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन के साथ मार्केट में उतारा जायेगा।
आइये जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में।
बाहरी फीचर्स
बेहतरीन LED लैंप से लैस स्टाइलिश स्पोर्टी लुक
फेरारी रोमा के बाहरी फीचर्स को स्लोपिंग रूफलाइन, बड़े मस्कुलर हुड, चौड़े एयर वेंट, सामने की तरफ बड़ा स्प्लिटर और LED DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप्स से सजाया गया है।
कार के किनारों पर फ्रेमलेस डोर, ORVMs, फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च स्टार स्पोक्ड व्हील लगाया गया है।
कार के पिछले हिस्से में क्वाड LED टेललाइट्स, चार एग्जॉस्ट टिप और तीन सेटिंग्स, लो ड्रैग, मीडियम डाउनफोर्स और हाई डाउनफोर्स के साथ एक स्पॉइलर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अंदरूनी फीचर्स
टेक्निकल सुविधाओं वाला लग्जरी इंटीरियर
रोमा में फ्लोटिंग सेंटर कंसोल के साथ टू सीटर केबिन दिया गया है, जो ड्राइवर और पैसेंजर एरिया में बंटा हुआ है। साथ ही इसमें फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील की सुविधा दी गयी है।
पैसेंजर के लिये अलग डिस्प्ले के साथ एक वर्टिकली माउंट टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट पैनल और 16.0 इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिये मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD और क्रैश सेंसर जैसे कई सारे उपाय किये गये हैं।
इंजन
दमदार इंजन से मिलेगी शानदार स्पीड
फेरारी रोमा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 3.9 लीटर का टर्बोचार्जड V8 इंजन लगाया गया है, जो कि 612 हॉर्सपावर की क्षमता से 760Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन कंट्रोल के लिये इसके मिल में 8-स्पीड DCT गियर बॉक्स दिया गया है।
यह कार मात्र 3.4 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे और 9.3 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
भारत में इस कीमत पर मिलेगी फेरारी रोमा
भारत में फेरारी रोमा की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 3.76 करोड़ रुपये तय की गई है। भारतीय बाजार में इस कार को एस्टन मार्टिन वांटेज, मैक्लारेनGT और मर्सिडीज AMG GT-R जैसी स्पोर्ट्स कार से टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।