ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में Q5 SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को ऑडी Q5 के टेक्नॉलोजी वेरिएंट में पेश किया गया है और इसके एक्सटीरियर में एक विशेष माइथोस ब्लैक रंग मिलेगा, जबकि केबिन को ओकापी ब्राउन शेड में स्टाइल में तैयार किया है। लग्जरी कार का यह सीमित संख्या में आने वाला वर्जन अपने सेगमेंट में खरीदारों के विशिष्ट समूह को आकर्षित करने के लिए उतारा गया है।
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन का ऐसा है डिजाइन
ऑडी Q5 के इस एडिशन में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस के साथ ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल और रूफ रेल्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन गाड़ी में काले रंग में विंडो ट्रिम स्ट्रिप्स भी दी गई हैं। इसके अलावा कार में वर्टिकल स्ट्रट्स, LED हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, की-लेस एंट्री और सेंसर-कंट्रोल बूट लिड ऑपरेशन के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल भी मिलती है। सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और पार्किंग असिस्ट प्लस की सुविधा दी गई है।
केबिन में मिलते हैं ये प्रीमियम फीचर्स
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन के केबिन में शानदार लेदर और लेदरेट कॉम्बिनेशन अपहोल्स्ट्री, ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीटें, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30-रंग एम्बिएंट लाइटिंग और ऑडी फोन बॉक्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग,10-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 19 स्पीकर के साथ B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया है। इसमें पहले जैसा 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस एडिशन की कीमत 69.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।