
लेक्सस की वित्त वर्ष 2025 की बिक्री में हुआ इजाफा, जानिए मार्च में कैसी रही
क्या है खबर?
लेक्सस ने भारतीय बाजार में वित्त वर्ष 2025 की बिक्री में बढ़त दर्ज की है। उसके अनुसार, यह वित्त वर्ष 2024 की तुलना में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक रही है।
साथ ही 2025 की पहली तिमाही में भी वृद्धि देखी गई। उसने 2024 की इसी अवधि की तुलना में बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
इसके अलावा मार्च में 61 फीसदी की वृद्धि के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है।
योगदान
किस मॉडल का बिक्री में रहा सबसे ज्यादा योगदान?
जापानी लग्जरी कार निर्माता ने बिक्री आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान लेक्सस NX का बताया है।
कंपनी ने बताया कि लेक्सस LM की भी मजबूत मांग देखी गई, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है, जबकि RX ने स्थिर गति बनाए रखी।
NX और RX मॉडल की संयुक्त बिक्री मार्च, 2024 की तुलना में 63 प्रतिशत बढ़ी है। लेक्सस LX के लिए शुरू की गई बुकिंग को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
लाॅन्चिंग
पिछले महीने लॉन्च की गई थी LX 500d
पिछले महीने कंपनी ने 2025 लेक्सस LX 500d को लॉन्च किया था, जो उसके लाइनअप में एकमात्र डीजल मॉडल है।
इसमें 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन के साथ एक्टिव हाइट कंट्रोल और एडाप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन के साथ फोर-व्हील ड्राइव (4WD) मिलता है।
इसमें लेक्सस कनेक्ट टेक्नोलॉजी भी पेश की है, जो SOS कॉल रिमाइंडर और रोडसाइड केयर, लॉक/अनलॉक, स्टार्ट/स्टॉप, पावर विंडो, इमोबिलाइजेशन के लिए रिमोट फीचर देती है।
इस लग्जरी कार की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।