लेक्सस RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस की भारत में डिलीवरी शुरू, जानिए इसकी खासियत
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने अपनी पांचवीं जनरेशन की RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस SUV को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। यह एक नए हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन द्वारा संचालित है, जो न केवल तेज है बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस भी देता है। यह गाड़ी बेहतर माइलेज के साथ हाइब्रिड तकनीक इलेक्ट्रिक और पेट्रोल मोड के बीच सहजता से स्विच करके रेंज की चिंता को कम करती है।
RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस में मिलते हैं ये फीचर
लेक्सस RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस में डायनामिक रियर स्टीयरिंग है, जो आगे के साथ पिछले पहियों को 4-डिग्री तक एडजेस्ट करती है। लग्जरी कार में ईएक्सल और एक्टिव साउंड कंट्रोल भी है, जो एग्जॉस्ट ध्वनि को बढ़ाता है। SUV 21-इंच के एल्युमीनियम अलॉय व्हील, तजुना कॉकपिट, स्मार्ट कनेक्टिविटी, पैनोरमिक ग्लास छत और एक ई-लैच की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट और 7 SRS एयरबैग भी दिए गए हैं।
RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस की इतनी है कीमत
लेक्सस RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस में 2.4-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें डायरेक्ट 4 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम दिया है, जो 366hp की पावर देने में सक्षम है। इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया। यह सेटअप 6.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। मॉडल में 4 ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और कस्टम मिलते हैं। इस हाइब्रिड कार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।