Page Loader
लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल भारत में लॉन्च, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
लेक्सस NX 350h का ओवरट्रेल वर्जन लॉन्च किया गया है (तस्वीर: लेक्सस)

लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल भारत में लॉन्च, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

Apr 04, 2024
04:32 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने अपनी NX 350h लाइनअप में विस्तार करते हुए नया NX 350h ओवरट्रेल वर्जन लॉन्च किया है। यह देशभर के लेक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स पर उपलब्ध होगा। इसे लेक्सस NX 350h में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और 7 रंगों के अलावा नए मून डेजर्ट रंग में पेश किया है। लग्जरी कार में मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स, ऑल-टेरेन टायर्स के साथ 15mm अतिरिक्त ग्राउंड क्लीयरेंस और एडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन भी मिलता है।

खासियत 

गाड़ी में मिलती हैं ये सुविधाएं 

लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल के बाहरी हिस्से में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। अब स्पिंडल ग्रिल, दरवाजे के दर्पण, चौखट और हैंडल के साथ छत की रेलिंग अब ब्लैक फिनिश में आते हैं। साथ ही, लेटेस्ट कार में 14-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेंटर कंसोल में 2 USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, स्टीयरिंग व्हील के पीछे अतिरिक्त लाइटिंग भी मिलती है। इसके अलावा, चोरी की रोकथाम के लिए यात्री साइड पर VIN नंबर और एडवांस पार्किंग असिस्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

कीमत 

NX 350h ओवरट्रेल की इतनी है कीमत 

NX 350h ओवरट्रेल में हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.5 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो संयुक्त रूप से 240bhp की पावर जनेरट करता है। ओवरट्रेल सहित लेक्सस NX 350h भारतीय लाइनअप कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें सर्विस कनेक्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट AC, रिमोट पावर विंडोज, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट स्टेटस चेक जैसी सुविधा भी मिलती हैं। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत 71.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।