
लेक्सस ने भारत में 6 साल पूरे होने पर लॉन्च किया लेक्सस ताइकेन कार्ड
क्या है खबर?
लक्जरी कार निर्माता लेक्सस भारत में 6 साल पूरे होने का जश्न मना रही है।
कंपनी की ओर से बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रम में 'लेक्सस लाइफ' सर्विस के तहत लेक्सस ताइकेन कार्ड लॉन्च किया है।
इससे ग्राहकों को विश्वस्तरीय अवार्ड शो में शामिल होने, सेलिब्रिटी से मिलने और स्पोर्टिंग इवेंट में VIP बॉक्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
कंपनी वर्तमान में LC 500h, LS 500h, RX 350H, RX 500h, F-स्पोर्ट परफॉर्मेंस, NX 350h और ES 300h रेंज पेश करती है।
पांचवीं जनरेशन RX
ऑटो एक्सपो में पेश की थी पांचवीं जनरेशन की RX
लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, "हमारा मानना है कि यह पेशकश हमारे उन ग्राहकों के लिए एक सम्मान है, जो अनुभवों के सच्चे पारखी हैं।"
कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पांचवीं जनरेशन RX मॉडल से पर्दा उठाया था।
यह मॉडल RX 350h लक्जरी हाइब्रिड और RX 500h F-स्पोर्ट परफॉर्मेंस वेरिएंट में आता है।
इसमें स्पोर्ट्स ब्रांड की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, शॉर्प और स्लिम LED हेडलैंप के साथ सुरक्षा के लिए सेफ्टी सिस्टम 3.0 दिया गया है।