लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो बनाम मैकलारेन 765LT स्पाइडर: तुलना से समझिये कौन-सी सुपरकार है बेहतर
लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अपनी नई सुपरकार लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को इसी साल दिसंबर में भारत में लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी एवेंटाडोर LB744 को रिप्लेस करेगी। कंपनी इस नई सुपरकार को V12 हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारने वाली है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मैकलारेन 765LT स्पाइडर से होगा, जो कंपनी की सबसे पावरफुल सुपरकार में से है। आइये कार की तुलना से समझते हैं इसमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
प्रीमियम है मैकलारेन 765LT स्पाइडर का लुक
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को एक ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बम्पर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, रियर विंग और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। मैकलारेन 765LT स्पाइडर एक हार्ड टॉप कन्वर्टबल कार है। इसमें मस्कुलर हुड, स्लीक हेडलाइट्स, एक चौड़ा एयर डैम और ए फ्रंट स्प्लिटर दिया गया है। इसके किनारे ORVMsऔर ब्लैक-आउट व्हील उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें एक विंग, LED टेललैंप और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स उपलब्ध हैं।
अधिक पावरफुल है लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो का इंजन
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर का V12 इंजन मिलेगा, जो 9,250rpm पर 803bhp की पावर और 6,750rpm पर 712Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है, जो पावर को 1,000ps (986bhp) तक बढ़ा देता है। मैकलारेन 765LT स्पाइडर में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 755hp की पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
परफॉरमेंस में कौन-सी कार है बेहतर?
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो कार करीब 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी और 355 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। इसमें चार राइडिंग मोड्स मिलेंगे। मैकलारेन 765LT स्पाइडर सुपरकार 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 330 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड से चलने में सक्षम है। इस गाड़ी में भी कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इस तरह परफॉरमेंस में रेव्यूल्टो कार बेहतर है।
दोनों सुपरकार में मिलते हैं ये फीचर्स
रेव्यूल्टो में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ आरामदायक और स्पोर्टी 2-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 8.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। मैकलारेन 765LT स्पाइडर में 2-सीटर केबिन है, जिसमें एक आकर्षक डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक सेंटर कंसोल है, जो ड्राइवर और यात्री क्षेत्रों को विभाजित करता है। सुरक्षा के लिए इन दोनों गाड़ियों में एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, नेविगेशन, हिल असिस्ट और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
अमेरिका में लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को लगभग 7.3 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि भारत में इस गाड़ी को 10 करोड़ रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है। दूसरी तरफ भारत में मैकलारेन 765LT स्पाइडर कार खरीदने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये देने होते हैं। भले ही मैकलारेन की 765LT स्पाइडर को प्रीमियम लुक मिला है, लेकिन पावरफुल इंजन और बेहतर परफॉरमेंस के कारण हमारा वोट लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को जाता है।