लीपमोटर लॉन्च कर सकती है T03 इलेक्ट्रिक हैचबैक, जानिए क्या होगा इसमें खास
चीनी कंपनी लीपमोटर भारतीय बाजार में किफायती T03 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और चीन में बिकने वाली 5 शीर्ष कारों में शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लीपमोटर भारत में कदम रखने की योजना को अंतिम रूप देने की तैयारी में है और वह स्टेलंटिस के साथ साझेदारी में इसे अंतिम रूप देना चाहती है। बता दें, स्टेलंटिस भारत में जीप और सिट्रॉन ब्रांड की गाड़ियां बेचती हैं।
ऐसे हैं इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर
लीपमोटर की T03 एक 4-डोर, 4-सीटर काॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक डायमेंशन के मामले में MG कॉमेट EV और टाटा टियागो EV के बीच स्थित है। इसका डिजाइन 90 के दशक की हैचबैक जैसा है, जिसमें गोल DRL, बंद ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, ब्लैक फिनिश में ऑलय व्हील और टेल लाइट्स के अंदर हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप्स मिलती हैं। इसके केबिन में बड़ी सनरूफ और मर्सिडीज की कारों की तरह दाहिनी ओर का स्टैक, गियर लेवल के रूप में कार्य करता है।
यह 400 किलोमीटर से ज्यादा देगी रेंज
TO3 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। अधिक किफायती वर्जन 41kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक के साथ आता है। महंगे वर्जन में 38kWh कोबाल्ट मैंगनीज ऑक्साइड बैटरी मिलती है। दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक रेंज देती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है और यह MG कॉमेट और टियागो EV को टक्कर देगी।