इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में 2023 तक शामिल होंगे लेम्बोर्गिनी के ये शानदार मॉडल्स
लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने 2028 तक अपनी पूरी रेंज को इलेक्ट्रिक करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में कंपनी 2023 तक कुछ शानदार कारों को पेश करने वाली है और ये कारें वैश्विक स्तर के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च हो सकती हैं। गौरतलब है कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी को 2025 तक रेंज के 50 प्रतिशत कारों को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) में बदलना भी है। चलिए इन आगामी कारों को जानते हैं।
पहले चरण में आएंगी हाइब्रिड कारें
लेम्बोर्गिनी अपनी कारों की पूरी रेंज को इलेक्ट्रिफाइड करने के पहले चरण में हाइब्रिड पावरट्रेन को शामिल करेगी, जिसमें ज्यादातर प्लग इन हाइब्रिड कारें होंगी। CEO स्टीफन विंकेलमैन कहा, "हम पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना जारी रखते हुए अपना योगदान देना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "नया बदलाव 2025 तक CO2 उत्सर्जन में कम से कम 50 प्रतिशत की कटौती करेगा, लेकिन हमें प्रदर्शन के मामले में सुधार के वादे को भी निभाना होगा।"
लेम्बोर्गिनी उरुस हाइब्रिड
लेम्बोर्गिनी ने 2017 में अपनी शानदार कार उरुस को दुनियाभर में पेश किया था और पिछले साल ही उरुस के ग्रेफाइट एडिशन को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके हाइब्रिड इंजन पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे EVO नाम दिया जाएगा। इसमें बड़ी काली ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर वेंट दिए जा सकते हैं। वहीं, इस कार को 900Nm के आस-पास टॉर्क जनरेट करने की उम्मीद है।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर हाइब्रिड
विंकेलमैन के अनुसार नई एवेंटाडोर को एक नया V12 इंजन मिलेगा, जो थोड़ी कम क्षमता के साथ आने की संभावना है। दिलचस्प बात है कि नई कार केवल इलेक्ट्रिक मोड के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सेट-अप का उपयोग करेगी। हालांकि, इसके लिए लिमिटेड एडिशन काउंटैच LPI 800-4 पर लगाए गए इंजन का उपयोग करने के बजाय यह कार नियमित लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग करेगी। नियमित बैटरी के साथ आप पावर को अधिक समय तक बचा सकते हैं ।
लेम्बोर्गिनी हुराकैन
लेम्बोर्गिनी ने अपनी रेस कार हुराकैन STO को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था और इसके हाइब्रिड वर्जन को 2024 की शुरुआत में लाया जा सकता है। इस कार को V10 या ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया जा सकता है। एवेंटाडोर की तरह इसमें में प्लग-इन हाइब्रिड सेट-अप केवल इलेक्ट्रिक रेंज की पेशकश करेगा और यह केवल इलेक्ट्रिक फ्रंट एक्सल भी हो सकता है। वहीं, मौजूदा मॉडल रोड-होमोलॉगेटेड वर्जन है जिसे रेसिंग कारों के लिए तैयार किया गया है।
2030 तक आएगी पहली फुल इलेक्ट्रिक कार
लेम्बोर्गिनी ने यह भी घोषणा की है कि लग्जरी कारों की श्रृंखला में उसकी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार साल 2025 से 2030 के बीच आएगी। 1.5 बिलियन यूरो की इस इलेक्ट्रिक योजना में पहले हाइब्रिड सीरीज वाली कार 2023 तक और फिर सभी मॉडल को 2024 के अंत तक एलेक्ट्रिफाइड कर दिया जाएगा। 2019 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली हाइब्रिड सुपरकार सियान को पेश करने के बाद से ही लेम्बोर्गिनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।