
लेम्बोर्गिनी ने भारत में हुराकन की 150 यूनिट बेची, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
इटली की वाहन निर्माता लेम्बोर्गिनी ने भारत में हुराकन सुपरकार की 150 यूनिट की डिलीवरी का कीर्तिमान स्थापित किया है।
2014 में लॉन्च हुई इस लग्जरी कार ने स्टाइल, प्रदर्शन और नवीनता के प्रतीक के रूप में पहचान बनाई है।
भारतीय बाजार में बिकने वाली लेम्बोर्गिनी हुराकन STO में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED टेललाइट्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स, एक स्कल्प्टेड हुड के साथ आती है।
साथ ही इसमें चौड़ा एयर वेंट, 2-दरवाजे, एक बड़ा रियर विंग और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं।
खासियत
310 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ती है हुराकन
लेम्बोर्गिनी हुराकन STO में 5.2-लीटर V10 इंजन दिया गया है, जो 630.3hp की पावर और 565Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह गाड़ी 310 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
इसके 2-सीटर स्पोर्ट्स केबिन में अल्कांतारा अपहोल्स्ट्री, कार्बन फाइबर एलिमेंट, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक बड़ा सेंट्रल कंसोल मिलता है।
वहीं कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।