लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो कल भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर
क्या है खबर?
इटालियन कंपनी लेम्बोर्गिनी कल (6 दिसंबर) को भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप सुपरकार रेव्यूल्टो को लॉन्च करेगी।
यह गाड़ी एवेंटाडोर की जगह लेगी, जिसे एक दशक तक चलने के बाद पिछले सप्ताह बंद कर दिया गया। नई लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो का हाइब्रिड V12 इंजन एवेंटाडोर के नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन की जगह लेगा।
रेव्यूल्टो का डिजाइन एवेंटाडोर से बिल्कुल अलग होगा और इसे ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है। यह लो-स्लंग कूपे प्रोफाइल की सुपरकार है।
खासियत
रेव्यूल्टो इन सुविधाओं से होगी लैस
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो का डिजाइन सियान और सेंटेनारियो जैसे लिमिटेड एडिशन से उधार लिया गया है। इसमें Y-आकार के LED DRLs इसे नए जमाने का लुक देते हैं, जबकि Y पैटर्न टेललाइट्स तक फैला है।
लेटेस्ट कार के सेंटर में ट्विन-एग्लॉस्ट और बड़ा डिफ्यूजर इसे जबरदस्त पावर देता है। यह सीजर दरवाजों के साथ आएगी, जबकि इंजन के ऊपर ग्लास कवर होगा।
केबिन में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और यात्रियों के लिए 9.1-इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
रफ्तार
2.5 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी/घंटा की रफ्तार
नई लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) सिस्टम से लैस नया ट्रांसवर्सली-माउंटेड 6.5-लीटर, V12 इंजन मिलेगा। PHEV यूनिट में तीन इलेक्ट्रिक मोटरें शामिल हैं, जो संयुक्त रूप से 1,001bhp की पावर देती हैं।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है।
यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 2.5 सेकेंड में पकड़ लेती है, जबकि 350 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इस सुपरकार की कीमत 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।