Page Loader
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो सुपरकार 6 दिसंबर को भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च होगी (तस्वीर: लेम्बोर्गिनी)

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो सुपरकार 6 दिसंबर को भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर

Nov 08, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी 6 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप सुपरकार रेव्यूल्टो को लॉन्च करेगी। यह गाड़ी एवेंटाडोर की जगह लेगी, जिसका डिजाइन उससे पूरी तरह से अलग है। लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है, जिसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बंपर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, रियर विंग और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। साथ ही ORVMs, बड़े एयर स्कूप और पिरेली पी जीरो टायर के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है रेव्यूल्टो 

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ आरामदायक और स्पोर्टी 2-सीटर केबिन मिलेगा। इसमें 8.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर 3D-प्रिंटेड AC वेंट और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल किया गया है, जिससे म्यूजिक, ब्लूटूथ और ऑडियो को नियंत्रित किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए लेटेस्ट कार में कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

रफ्तार 

2.5 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर,नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलेगा, जो 9,250rpm पर 813bhp की पावर और 6,750rpm पर 725Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। गियरबॉक्स को 3 इलेक्ट्रिक मोटर और 3.8kWh बैटरी से जोड़ा गया है। यह 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है। इस गाड़ी को 10 करोड़ रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।