KTM ने RC रेंज को नए रंगों के साथ किया अपडेट, जानिए क्या किया है बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी RC रेंज को 2024 के लिए अपडेट कर लॉन्च किया है। ये बाइक्स अब नए रंग विकल्पों और ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध हैं। अपडेट की गई बाइक्स में KTM RC 200, RC 125 और RC 390 शामिल हैं। बाइक्स के 2024 माॅडल्स के पावरट्रेन और मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया है। KTM RC 390 को 2 नए रंगों- नारंगी के साथ नीला और नारंगी के साथ काले रंग में पेश किया है।
RC बाइक्स में मिलेगा इन रंगों का विकल्प
KTM RC 200 की फेयरिंग को गहरे नारंगी रंग से हाइलाइट्स के साथ काले रंग में लिपटी हुई है। एक दूसरा रंग विकल्प भी है, जो नारंगी पहियों और हाइलाइट्स के साथ काले और नीले रंग को जोड़ता है। RC 125 में भी नारंगी परियों के साथ काला और नीले, काले और नारंगी का तीन-पार्ट्स का संयोजन दिया गया है। बाइक्स में एयरोडायनामिक बॉडीवर्क के साथ मस्कुलर फेसिया मिलता है, जिसमें स्प्लिट सीट सेटअप और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट हैं।
2024 KTM RC रेंज की कीमत
KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक में 373.27cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 42.9bhp की पावर और 37Nm टॉर्क बनाता है। RC 200 में 199.5cc, DTS-i, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 24.2hp की पावर और 18.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि RC 125 बाइक 124.7cc इंजन से लैस है। नई KTM RC 125, RC 200 और 390 की कीमत क्रमश: 1.89 लाख रुपये, 2.17 लाख रुपये और 3.18 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।