KTM ने सुपरमोटो बाइक 890 SMT से उठाया पर्दा, जानिए खासियत
KTM ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए 890 SMT बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस सुपरमोटो बाइक को KTM 890 एडवेंचर के रीट्यून किए LC8c प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है। नई बाइक में स्ट्रीट फोकस चेसिस, एडजेस्टेबल सस्पेंशन और प्रीमियम टायर होंगे। KTM के इस मॉडल में स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट, लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट रियर सेक्शन और टॉल-सेट एग्जॉस्ट दिया गया है। ब्रेक के लिए आगे की तरफ ट्विन 320mm डिस्क और पीछे सिंगल 260mm रोटर मिलेगा।
कई फीचर्स से लैस होगी KTM 890 SMT
इस लेटेस्ट बाइक में 889cc, LC8c पैरेलल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 103.5bhp का पावर देने में सक्षम है। इसके अन्य फीचर में फुल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर TFT डिस्प्ले, 3 राइड मोड्स (रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट), वैकल्पिक ट्रैक मोड, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और सुपरमोटो मोड और लीन-सेंसिटिव ABS शामिल हैं। ग्राहक हीटेड ग्रिप्स, मोटर स्लिप रेगुलेशन, क्विक-शिफ्टर और क्रूज कंट्रोल सिस्टम का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस बाइक के भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है।