Page Loader
KTM की कई बाइक्स 14 नवंबर को देंगी दस्तक, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल 
KTM की बड़ी बाइक्स 14 नवंबर को पेश होंगी (तस्वीर: एक्स/@ktm_japan)

KTM की कई बाइक्स 14 नवंबर को देंगी दस्तक, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल 

Nov 03, 2024
06:00 pm

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 14 नवंबर को कई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें 890 एडवेंचर R, 1390 सुपर ड्यूक R और 1390 सुपर एडवेंचर शामिल हैं। इन मोटरसाइकिल्स के लिए पिछले महीने के अंत में आधिकारिक तौर पर बुकिंग खोली गई थी। सभी बड़ी क्षमता वाली KTM बाइक्स को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत लाया जाएगा, जिससे कीमत अधिक होगी। इसके अलावा इसी दिन नई KTM 390 एडवेंचर बाइक भी दस्तक देगी।

डिलीवरी 

अगले साल जनवरी में शुरू होगी डिलीवरी 

सूत्रों ने पुष्टि की है कि इन बाइक्स के अलावा 990 ड्यूक की बुकिंग भी जल्द ही शुरू होगी। इन बाइक्स की बुकिंग राशि मॉडल के आधार पर 1 लाख से 5 लाख रुपये के बीच होगी। इन बाइक्स को 14 नवंबर को पेश करने के बाद इंडिया बाइक वीक में 6-7 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है और डिलीवरी जनवरी में शुरू होगी। बड़ी बाइक्स के लिए कंपनी बेंगलुरु में एक फ्लैगशिप शोरूम भी तैयार कर रही है।

नई 390 एडवेंचर 

नई 390 एडवेंचर बाइक में मिलेंगे ये बदलाव 

दोपहिया वाहन निर्माता की नई 390 एडवेंचर बाइक कल (4 नवंबर) को इटली के मिलान में होने वाले EICMA 2024 में पेश की जाएगी। यह 14 नवंबर को भारत में दस्तक देगी। लेटेस्ट बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक, नया टेललैंप, उभरी हुई चोंच-शैली वाला फ्रंट मडगार्ड और मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबी विंडस्क्रीन होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स होंगे। इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।