Page Loader
नई KTM 390 एडवेंचर 14 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
नई KTM 390 एडवेंचर भारत में इसी महीने लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@DiscoKIMusi)

नई KTM 390 एडवेंचर 14 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Nov 02, 2024
05:41 pm

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल 14 नवंबर को भारतीय बाजार में नई 390 एडवेंचर लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले यह बाइक इटली के मिलान में होने वाले EICMA 2024 में पेश की जाएगी। नई KTM 390 एडवेंचर नई स्टाइलिंग और कई नए फीचर्स के साथ पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक बाजार में मोटरसाइकिल को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि भारत में आने वाले वेरिएंट्स का खुलासा नहीं हुआ है।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई एडवेंचर बाइक

नई KTM 390 एडवेंचर में वर्टीकल लगा LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक, नया टेललैंप, उभरी हुई चोंच-शैली वाला फ्रंट मडगार्ड और मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबी विंडस्क्रीन होगी। लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक, अधिक ऑफ-रोड केंद्रित एडवेंचर R वेरिएंट को स्पोक व्हील मिलेंगे। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजस्टेबल सस्पेंशन, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS शामिल होंगे। किफायती एडवेंचर X में अलॉय व्हील, LCD डिस्प्ले और नॉन-एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलेगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

आगामी 390 एडवेंचर में नई KTM ड्यूक 390 के जैसा 399cc, लिक्विड-कूल्ड LC4c इंजन मिलेगा, जो 8,500rpm पर 45.3bhp की पावर और 6,500rpm पर 39.5Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दो-तरफा क्विकशिफ्टर से जोड़ा जाएगा। मोटरसाइकिल में ब्लॉक पैटर्न टायर्स के साथ 21/18-इंच के व्हील से लैस होगी। इस लेटेस्ट बाइक की भारतीय बाजार में कीमत मौजूदा मॉडल की 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।