Page Loader
KTM E-ड्यूक प्रोटोटाइप पहली बार आया नजर, जानिए कैसा है लुक 
KTM E-ड्यूक अभी प्रोटोटाइप रूप में है (तस्वीर: एक्स/@ktm_japan)

KTM E-ड्यूक प्रोटोटाइप पहली बार आया नजर, जानिए कैसा है लुक 

May 27, 2025
06:12 pm

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल ड्यूक के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। अब E-ड्यूक का प्रोटोटाइप पहली बार देखा गया है। स्टंट राइडर रोक बागोरोस ने इस प्रोटोटाइप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसका लुक और कुछ फीचर सामने आए हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक KTM ड्यूक 390 के रोलिंग चेसिस से काफी मिलती-जुलती है, जिसमें मुख्य ट्रेलिस फ्रेम, एल्यूमीनियम स्विंगआर्म, ऑफसेट रियर शॉक, पहिए और ब्रेक भी शामिल हैं। वजन 390 ड्यूक (168 किलोग्राम) से काफी कम होगा।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है E-ड्यूक

E-ड्यूक में मुख्य अंतर नए सबफ्रे के साथ शार्प बॉडीवर्क में है, जो मौजूदा 390 ड्यूक की डिजाइन भाषा से ज्यादा भविष्यवादी नजर आती है। इसमें बड़ा टैंक, टैंक एक्सटेंशन और अलग-अलग हिस्सों में बंटी हेडलाइट के साथ मोटोजीपी से प्रेरित एयर स्कूप शामिल है, जो स्विंगआर्म के नीचे फैला हुआ है और 3-D प्रिंटेड सीट है। इलेक्ट्रिक बाइक में सामान्य चौड़ा हैंडलबार, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले और पीछे के ब्रेक के लिए स्कूटर स्टाइल का हैंडब्रेक लीवर है।

पावरट्रेन

ऐसा होगा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 

मोटरसाइकिल में बैटरी पैक और मोटर नीचे की ओर लगी हैं, जहां इंजन देखने को मिलता है। इसमें पहियों को पावर देने के लिए ड्राइव चेन की सुविधा होगी। बाइक में ऑन-बोर्ड चार्जर भी दिया जा सकता है। KTM E-ड्यूक में 10kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 5.5kWh बैटरी पैक मिलेगा। यह 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। इसका उत्पादन भारत में बजाज द्वारा किया जा सकता है और कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।