KTM ड्यूक 390 की तुलना में कितनी दमदार है BMW G 310 R?
क्या है खबर?
BMW मोटरराड ने भारत में अपनी नई G 310 R बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसमें 313cc का इंजन दिया गया है। सेगमेंट में यह बाइक KTM ड्यूक 390 को टक्कर देगी।
अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों बेहतरीन बाइक्स के फीचर्स की तुलना लेकर आए हैं।
आइये जानते हैं कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट होगी।
डिजाइन
लुक में मामले में दमदार हैं दोनों बाइक्स
डिजाइन की बात करें तो 390 ड्यूक में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एरोहेड-शेप्ड मिरर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और लाइटवेट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वहीं, BMW G310 R एक एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलते हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है KTM ड्यूक 390 का इंजन
BMW G 310 R में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 34PS की अधिकतम पावर और 7500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी तरफ, KTM ड्यूक 90 में 373cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 43.5hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
जानकारी
KTM ड्यूक 390 में मिलता है 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक
KTM ड्यूक 390 का व्हीलबेस 1357mmऔर वजन 181 किलोग्राम है। इसमें 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, BMW G 310 R का व्हीलबेस 1380mm और वजन 186 किलोग्राम है। इसमें 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
बता दें कि BMW G 310 R में USD फ्रंट फोर्क्स और स्प्रिंग प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ड्यूक 390 में 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
राइडर की सुरक्षा और दोनों बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
जानकारी
क्या है इनकी कीमतें?
भारतीय बाजार में KTM ड्यूक 390 की कीमत 2.94 लाख रुपये है। वहीं, BMW ने अपनी G 310 R को 2.7 लाख रुपये में (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) लॉन्च किया है। इस कीमत पर आपके लिए KTM ड्यूक 390 बाइक बेस्ट है।