क्या BMW G 310 R को टक्कर दे पाएगी नई KTM ड्यूक 250?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड KTM ड्यूक 250 बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक के लुक को अपडेट किया है। साथ ही इसमें अधिक पावरफुल इंजन भी जोड़ा है। देश में इस बाइक का मुकाबला BMW G 310 R से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे तो बाइक्स की तुलना से समझिये कि इनमें से कौन-सी बाइक है बेहतर।
स्पोर्टी लुक में आती है दोनों बाइक्स
BMW G310 R एक एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलता है। KTM ड्यूक 250 भी एक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम चेसिस पर बनाया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। दोनों बाइक्स में LED लाइटिंग सेटअप है।
नई KTM ड्यूक 250 में है पावरफुल इंजन
BMW G 310 R में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 34PS की अधिकतम पावर और 7500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई KTM ड्यूक 250 में 249cc का अपडेट इंजन है, जो 30hp की पावर और 24Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
बता दें कि BMW G 310 R में USD फ्रंट फोर्क्स और स्प्रिंग प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। दूसरी तरफ KTM ड्यूक 250 में 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। राइडर की सुरक्षा और दोनों बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में नई KTM ड्यूक 250 को 2.39 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ BMW की G 310 R को 2.7 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। KTM ड्यूक 250 एक प्रीमियम लुक वाली बाइक है और इसे देश में काफी पसंद किया जाता है। साथ ही इसमें पावरफुल इंजन है और कीमत भी कम है। इस वजह से हमारा वोट लेटेस्ट बाइक ड्यूक 250 को जाता है।