
भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते स्पॉट हुई नई KTM ड्यूक 200, इन फीचर्स से है लैस
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता KTM इस समय अपनी एक नई बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह नई ड्यूक 200 है और इसे पहली बार भारत में टेस्टिंग करते देखा गया है।
स्पॉट हुई तस्वीरों से बाइक के कुछ डिजाइन अपडेट्स की जानकारी मिली है। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले कुछ हफ्तों में पेश कर सकती है।
आइये, जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
लुक
कैसा होगा इस बाइक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई KTM ड्यूक 200 में एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, एक ऊपर की ओर निकले एग्जॉस्ट सिस्टम, मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स और ऐरो शेप मिरर मिलते हैं।
देखने में यह ड्यूक 250 और ड्यूक 125 से भी छोटी लग रही है।
इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
इंजन
199.5cc इंजन के साथ आएगी बाइक
जानकारी के अनुसार, नई ड्यूक 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है, जो 10,000rpm पर अधिकतम 25PS की पावर और 8,000rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें एयरबॉक्स और एक नया कर्व रेडिएटर भी दिया जा सकता है।
यह बाइक लगभग 165 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी ड्यूक 200
भारतीय बाजार में KTM बाइक्स की बहुत डिमांड है और इन्हें काफी पसंद किया जाता है। वजह, बाइक में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स हैं।
राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतरीन संचालन के लिए नई जनरेशन की KTM ड्यूक 200 में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई ड्यूक 200 की कीमत और उपलब्धता की जनकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता KTM अपनी मोटरसाइकिल रेंज में 490 सीरीज जोड़ने की योजना बना रही है।
कंपनी भारत के बजाज ऑटो के साथ साझेदारी कर एक बिल्कुल नए 500cc इंजन पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM पांच नए 490 मॉडल पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।