
KTM 390 एंड्यूरो R भारत में 11 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी 390 एंड्यूरो R लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। यह मोटरसाइकिल 11 अप्रैल को लॉन्च होगी।
ऑफ-रोड प्रकृति के कारण KTM 390 एंड्यूरो R में कम बॉडी पैनल हैं, जो इसे 390 एडवेंचर की तुलना में काफी हल्का बनाते हैं।
बाइक का कर्ब वेट लगभग 168 किलोग्राम है, जो इसे एक जबरदस्त पावर-टू-वेट अनुपात प्रदान करता है। सीट की ऊंचाई एडवेंचर मॉडल की 890mm की तुलना में 860mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 253mm हो गया।
फीचर
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
KTM 390 एंड्यूरो R बाइक में 4.1-इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और ऐप कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
लेटेस्ट बाइक में सबसे बड़ा बदलाव सस्पेंशन सेटअप है, जिसे भारत के लिए 390 एडवेंचर S से लिया गया है।
सस्पेंशन ट्रैवल आगे की तरफ 205mm और पीछे 200mm है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 230mm ट्रैवल है। यह आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील से लैस है।
पावरट्रेन
दमदार मिलेगा बाइक में पावरट्रेन
390 एंड्यूरो R में KTM ड्यूक 390 के समान 399cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड LC4c इंजन लगा है। यह इंजन 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क विकसित करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक्शन के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई।
390 एडवेंचर की तुलना में इसमें क्रूज कंट्रोल नहीं मिलता है। इसकी कीमत लगभग 3.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।