नई KTM 390 एडवेंचर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए इसमें क्या-कुछ मिलने की उम्मीद
अमेरिका की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल अपनी नई KTM एडवेंचर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है। अब इस बाइक के नए जनरेशन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस मॉडल को अगले साल देश में लॉन्च करने वाली है। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
रियर सब-फ्रेम पर बनी है नई KTM 390 एडवेंचर
नई KTM 390 एडवेंचर को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। नए फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल LED हेडलैंप दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन दिए जा सकते हैं। आगामी बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और नए ब्लैक-आउट 5-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।
KTM ड्यूक 390 इंजन का किया जा सकता है इस्तेमाल
KTM एडवेंचर 390 बाइक के इंजन को अपडेट कर सकती है। इसमें नई ड्यूक 390 वाले BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन जोड़ा जा सकता है। इसमें 399cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो अधिकतम 44.25bhp पावर जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह बाइक 155 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम होगी। दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह 30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
नई KTM 390 एडवेंचर में मिलेंगे ये फीचर्स
बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए नई KTM 390 एडवेंचर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। इसके अलावा बाइक में सस्पेंशन सिस्टम का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ USD फोर्क्स और एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया जा सकता है। साथ ही बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS उपलब्ध है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।
क्या होगी नई KTM 390 एडवेंचर की कीमत?
भारतीय बाजार में नई KTM 390 एडवेंचर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 3.8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी
देश में KTM एडवेंचर 390 का मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X से होगा, जिसमें TR-सीरीज का सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। इस बाइक की कीमत 2.63 लाख रुपये है और इसे इसी साल लॉन्च किया गया है। KTM की यह बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से भी मुकाबला करेगी। इसमें 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। देश में इसकी कीमत 2.7 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।