कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 1.67 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। नए स्कूटर को अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स, रिमूवेबल LiFePO4 ऐप-आधारित स्मार्ट बैटरी के साथ उतारा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी के सेल में आयरन का प्रयोग किया गया, जो उसे आग से अधिक सुरक्षित बनाता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में अल्ट्रा-ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम और 3 गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो दिए गए हैं।
मजबूत स्टील फ्रेम पर बना है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
नए कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसे एक टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है, जो वाहन को सुरक्षित बनाता है। इसमें डबल सीट, ड्यूल-साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, CBS डबल डिस्क और कीफोब की-लेस एंट्री और कंट्रोल मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब TFT स्क्रीन से भी लैस है, जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान करता है।
सिंगल चार्ज में देगा 300 किलोमीटर की रेंज
स्कूटर 3,000-वॉट हब मोटर और 50 AMP कंट्रोलर के साथ आता है, जिसे स्मार्ट बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इस बैटरी को 5 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज 4 घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज कर देगा। यह सिंगल चार्ज में 80 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,67,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है।