कार के दरवाजे से आती आवाज को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
जब कार पुरानी हो जाती है तो उसमें कई तरह की समस्याएं आनी शुरू हो जाती है। ऐसी ही एक समस्या है कार के दरवाजे से आवाज आना। कई बार इसमें कुछ अटक जाने या दरवाजे को बार-बार खोलने और बंद करने की वजह से आवाज आने लगती है। वहीं, कार के दरवाजे में जंग लगने की वजह से भी ऐसा होता है। आइए जानते हैं कि कार के दरवाजे से आती आवाज को कैसे ठीक किया जा सकता है।
कार के दरवाजे की करें सफाई
अगर आपकी कार के किसी दरवाजे से आवाज आ रही है तो उसे पहले अच्छे से साफ कर लें। दरअसल, कई बार कुछ अटक जाने या फिर इसके कोनों में इकट्ठा हुई मिट्टी-धूल की वजह से भी इसमें आवाज आने लगती है। वहीं, एक बार इसे अच्छी तरह से साफ कर देने से आवाज आने की समस्या खत्म हो सकती है। इसे साफ करने के लिए डस्ट ब्लोअर का इस्तेमाल करना बेहतरीन है।
ग्रीस का करें इस्तेमाल
आजकल बाजार में कई तरह की ग्रीस मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके कार की इस समस्या को दूर किया जा सकता है। हालांकि, आप चाहें तो इसके लिए किसी जानकार व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। दरअसल, कार के दरवाजे के किनारों में जब पानी चला जाता है तो इससे जंग आसानी से लगना शुरू हो जाता है, जो आवाज का कारण बनता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए दरवाजों के किनारों पर गाढ़ी ग्रीस लगाएं।
सिलिकन स्प्रे भी आएगा काम
अगर आपकी कार के दरवाजे में नॉन मेटल पार्ट्स लगे हैं तो आप सिलिकॉन स्प्रे की मदद से इसमें से आने वाली आवाज को दूर कर सकते हैं। यह थोड़ा हल्का होता है और इसका इस्तेमाल प्लास्टिक और नायलॉन आदि से बने कार पार्ट्स को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि आप ग्लव्स जरूर पहन लें। यकीनन इससे आपकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
मैकेनिक की लें मदद
अगर ऊपर बताई गई सभी टिप्स से बात न बनें और कार के दरवाजे से आने वाली आवाज न जाए तो मैकेनिक की मदद लें। दरअसल, कई बार कुछ स्क्रू ढीले हो जाते हैं, जिसके कारण आवाज आने लगती है। यही नहीं, जब आप सफाई के लिए मैकेनिक के पास कार लेकर जाए तो उसे एक बार सभी चीजों को चेक करने के लिए कहें। वहीं, सफाई के बाद एक बार आप खुद भी कार को अच्छे से चेक करें।