
काइनेटिक ग्रीन जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत एक लाख रुपये से कम
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन ने भारत में नया ज़ुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 2024 की शुरुआत में शुरू होगी।
नई काइनेटिक ग्रीन ज़ुलु ओला S1 X+, ओकिनावा प्रेजप्रो को टक्कर देगी। कंपनी ने कहा कि उसे अगले 5 वर्षों में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की उम्मीद है।
काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक और CEO सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने यह भी बताया कंपनी अगले साल ई-लूना और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आता है स्कूटर
नए ज़ुलु स्कूटर में एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप मिलता है, जबकि DRL हैंडलबार स्टॉक के शीर्ष पर स्थित है। यह स्टाइल पारिवारिक और स्पोर्टी स्कूटर का मिश्रण है।
इसकी लंबाई 1,830mm, चौड़ाई 715mm, ऊंचाई 1,135mm के साथ व्हीलबेस 1,360mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 93 किलोग्राम है।
स्कूटर में सस्पेंशन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल शॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक के साथ आता है।
राइडिंग रेंज
स्कूटर सिंगल चार्ज में देगा 104 किलोमीटर तक की रेंज
काइनेटिक ज़ुलु 2.27kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, जो एक हब इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। यह सेटअप 2.8bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 104 किलोमीटर तक चल सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा तक है।
भारतीय बाजार में इसे 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम और FAME II सब्सिडी सहित) में लॉन्च किया गया है।