काइनेटिक ग्रीन जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 दिसंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन 11 दिसंबर को भारतीय बाजार में नया जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से इसका टीजर जारी किया है।
इससे पता चलता है कि यह स्कूटर DRL के साथ एक एप्रन-माउंटेड हेडलाइट के साथ आएगा।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग के साथ सस्पेंशन के लिए सामने एक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल-शॉक एब्जॉर्बर यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे।
राइडिंग रेंज
90-110 किलोमीटर के बीच देगा रेंज
काइनेटिक ग्रीन जुलु की बैटरी और मोटर का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 90-110 किलोमीटर के बीच रेंज देने में सक्षम होगा।
इसमें क्रूज कंट्रोल के साथ कुछ एडवांस फीचर्स भी मिलने की संभावना है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद कीमत में हुए इजाफे को देखते हुए कंपनी इसे किफायती दाम में लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च कर सकती है।