काइनेटिक की इलेक्ट्रिक लूना की पहली तस्वीर हुई लीक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक अपनी आइकॉनिक मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले इलेक्ट्रिक लूना की पहली तस्वीर लीक हो गई है, जिसमें इसका डिजाइन नजर आया है।
इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को चौकोर LCD हेडलाइट के साथ बल्ब इंडिकेटर साथ पेश किया जाएगा।
नई लूना में स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट सीट और फ्रंट में क्रैश गार्ड के साथ-साथ रियर में ग्रैब रेल मिलेगी।
खासियत
इसी साल लॉन्च हो सकती है E-लूना
इलेक्ट्रिक लूना को काइनेटिक ग्रीन ने विकसित किया है, जिसे लास्ट-माइल डिलीवरी के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
E-लूना की बैटरी और मोटर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, इसके हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ डुअल रियर शॉक और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50,000 रुपये की कीमत के आस-पास इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।