इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर रही है काइनेटिक लूना, अगले साल होगी लॉन्च
देश में जल्द ही आइकॉनिक मोपेड लूना का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल सकता है। काइनेटिक ग्रीन इस लोकप्रिय मोपेड को e लूना के नाम से उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी की संस्थापक और CEO सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने इसकी पुष्टि की है। काइनेटिक की आने वाली लूना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 50-100 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज मिलने की संभावना है।
शुरुआत में हाेगा 5,000 यूनिट प्रति माह प्रोडक्शन
काइनेटिक ग्रीन ने अहमदनगर में इलेक्ट्रिक लूना के चेसिस और अन्य पार्ट्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। शुरुआत में इसकी 5,000 यूनिट प्रति माह उत्पादन होने की संभावना है। इसके लिए कंपनी एक अलग से असेंबली लाइन भी स्थापित कर रही है। इस इलेक्ट्रिक वाहन को लास्ट माइल डिलीवरी क्षेत्र में पकड़ बनाने के लिए B2B और B2C दोनों मॉडल्स में उतारा जा सकता है। वहीं इस E-स्कूटर की कीमत 50,000 रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।