टाटा पंच को टक्कर देने किआ मोटर्स लॉन्च करेगी छोटी पेट्रोल कार
पिछले महीने किआ मोटर्स ने अपनी कैरेंस MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी भारत में अपनी पोर्टफोलियो के विस्तार करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही एक छोटी पेट्रोल कार भारत में लॉन्च कर सकती है। किआ इसे मिडिल क्लास परिवार को ध्यान में रखकर बना रही है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है कार
अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले साल अपनी एक छोटी पेट्रोल कार भारत में लॉन्च कर सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी को किआ सॉनेट के नीचे रखा जाएगा। यह कार 1.0-लीटर या 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है जो हुंडई ग्रैंड i10 में भी उपलब्ध है। वहीं, लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा पंच से होगा। इस कार के फीचर्स की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
नई इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही कंपनी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार (कोडनेम AY) पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन भारत में करेगी और यहीं से अन्य देशों में निर्यात भी करेगी। कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला यह मॉडल ऑल-न्यू फ्लेक्सिबल प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। यह कार सिंगल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
ये है कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार
किआ अपनी EV6 को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जून में लॉन्च किया जाएगा। कार को पांच अलग-अलग ट्रिम्स अर्थ, वाटर, एयर और लाइट में भारत में लाया जाएगा। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें 58kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सेटअप 320bhp की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इसी महीने किआ ने अपनी दो प्रमुख कारें सोनेट और सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। 2022 किआ सेल्टोस और सोनेट फेसलिफ्ट को भारत में नए बाहरी रंगों, नए फीचर अपडेट और रिजिग्ड वेरिएंट लाइनअप के अलावा कई और खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। खास बात है कि किआ इंडिया नई सेल्टोस और सोनेट में साइड एयरबैग्स को जोड़कर कुल चार एयरबैग्स के साथ लॉन्च किया गया है।