किआ साइरोस के वेरिएंट्स में क्या मिलेंगे फीचर? यह जानकारी आई सामने
किआ मोटर्स ने पिछले दिनों अपनी साइरोस कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा उठाया था। इसकी बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। कीमत की घोषणा फरवरी में डिलीवरी शुरू होने से पहले की जाएगी। किआ साइरोस 6 वेरिएंट- HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, HTX+ (O) और 8 रंगों- ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, फ्रॉस्ट ब्लू, प्यूटर ऑलिव, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, ग्रेविटी ग्रे और स्पार्कलिंग सिल्वर में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इसके वेरिएंट्स में क्या फीचर्स मिलेंगे।
HTK बेस वेरिएंट
साइरोस के बेस वेरिएंट में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 12.3-इंच की HD टचस्क्रीन, सेमी-लेदरेट सीट्स और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले की सुविधा होगी। साथ ही कवर के साथ 15-इंच के स्टील के पहिये, C-टाइप USB चार्जर, हैलोजन हेडलैंप, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, पीछे बेंच-टाइप सीट, IRVM, रियर AC वेंट और रियर-व्यू कैमरा से लैस होगी। इसके अलावा आर्मरेस्ट और कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल, 4-स्पीकर और मैनुअल AC की सुविधा मिलेगी।
HTK (O)
साइरोस HTK (O) को 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इसमें HTK वेरिएंट के अलावा रूफ रेल, सनरूफ, ऑटो फोल्ड और टर्न सिग्नल के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs और हाइड एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट की सुविधा है। इसके अलावा लेटेस्ट कार के इस वेरिएंट में 2 ट्वीटर, 16-इंच के अलॉय व्हील (डीजल इंजन) और कवर के साथ 15-इंच के स्टील के पहिये (पेट्रोल इंजन) की सुविधा दी गई है।
HTK+
HTK+ वेरिएंट को 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। इसमें HTK (O) के अलावा रियर पार्सल शेल्फ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री, रियर डिस्क ब्रेक, ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और फॉलो-मी-होम हेडलैंप दिए हैं। यह पैडल शिफ्टर्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर वन-टच ऑटो अप/डाउन सुविधा से लैस है।
HTX
गाड़ी के इस वेरिएंट में दोनों इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। HTK+ वेरिंएट के अलावा इसमें रियर वाइपर और वॉशर, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सभी विंडोज वन-टच ऑटो अप/डाउन की सुविधा है। इसके साथ ही गाड़ी में LED हेडलैंप, DRLs और टेललैंप, रिमोट विंडो अप/डाउन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा क्लाउड ब्लू और ग्रे लेदरेट सीट्स, सामने हवादार सीट्स और ड्यूल-टोन लेदर में लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब भी मिलते हैं।
HTX+
HTX+ वेरिएंट में दोनों इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 12.3-इंच HD MID, पीछे हवादार सीट्स, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर और स्मार्ट डैशकैम दिया गया है। साथ ही OTA सॉफ्टवेयर अपडेट, अलॉय पैडल, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, किआ कनेक्ट 2.0 इन-कार कनेक्टिविटी सुइट, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच की टचस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-टोन ग्रे लेदरेट सीट्स, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 17-इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक IRVM की सुविधा होगी।
HTX+ (O)
साइरोस के टॉप वेरिएंट HTX+ (O) में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें HTX+ के अलावा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेवल-2 ADAS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा की सुविधा मिलेगी। साइरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह गाड़ी टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा से मुकाबला करेगी।