किआ साइरोस के केबिन की दिखी झलक, जारी हुआ नया टीजर
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने 19 दिसंबर को पेश करने से पहले आगामी साइरोस SUV का एक नया टीजर जारी किया है। इसमें केबिन और नए फीचर्स का खुलासा किया गया है।
किआ साइरोस के एक्सटीरियर में DRL के साथ वर्टीकल लगी क्यूब-आकार के LED हेडलैंप, सीधा बोनट और बंपर पर ब्लैक एलिमेंट्स के साथ एक सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
इसके अलावा यह गाड़ी लोकप्रिय फीचर पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी, जो आकार में काफी बड़ी होगी।
फीचर
ऐसे होंगे इंटीरियर के फीचर
टीजर वीडियो से पता चलता है कि साइरोस का केबिन किआ सोनेट या सेल्टोस SUV से अलग नजर आता है।
फीचर्स की बात करें तो, साइरोस में 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टेरेन मोड, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एक नया गियर सेलेक्टर लीवर मिलेगा।
इसके अलावा, इंफोटेनमेंट एक फ्री-स्टैंडिंग यूनिट है, जिसमें ऑफ-सेंटर किआ लोगो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया स्टीयरिंग व्हील होगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कैसा होगा साइरोस का केबिन
Witness the future of SUVs. Experience a new species evolve.
— Kia India (@KiaInd) December 10, 2024
Join us for the Kia Syros World Premiere – 19th December, 12 Noon : https://t.co/Je8mSC0vFl#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #ComingSoon #movementthatinspires #TheNextFromKia pic.twitter.com/zTjA8Ejggh